dampaty  melapak vigyan
Price : ₹ 525

dampaty melapak vigyan

For purchasing this book plz contact/whatsapp  7398578332

स्त्री तत्व एवं पुरुष तत्व के संयोग इस सम्पूर्ण सृष्टि के लिए विस्तार का आधार है l इस विस्तार को दिशा व स्वरुप धर्म के आलोक में अर्थ और काम के पुरुषार्थ के बलाबल के आधार पर ही निर्माण होता है l 

भारतीयों महर्षियों ने धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष  इन चारों पुरुषार्थो पर गहन चिंतन किया है स्त्री पुरुषों का सम्पूर्ण  लौकिक  जीवन सुखा - शांति और समृध्दशाली हो इस हेतु ऋषिओं ने भारतीयों ज्योतिष में मेलापक विज्ञापन का अध्याय सम्मिलित किया l जिसका मूल आधार आध्यात्म दर्शन है l 

प्रस्तुत ग्रन्थ में सुखी - समृधिदशाली एवं शांत जीवन यापन के लिए वर-कन्या के वरण हेतु सामुद्रिक शास्त्र, आकृति- विज्ञान, ग्रह मेलापक तथा नक्षत्र मेलापक के सभी अंगों का सउदाहण विस्तृत परिचय देते हुए उसके गुण धर्मों की व्याख्या प्रस्तुत किया गया है l मांगलिक दोष, नाड़ी  दोष तथा भकूट आदि महादोषों  का शास्त्रियों विधि से निराकरण भी बतलाया गया है l 

माननीय ज्योतिर्विद तथा ज्योतिष के जिज्ञासु पाठक पुस्तक के अध्ययन उपरांत अपने विचार हमें भेजकर हमारा मार्गदर्शन करने की कृपा करेगें l 

Add a Query
Related Books

Get The Jyotish Training Today!

If you are going to use a passage of embarrassing hidden in the middle of text